रत्नो के द्वारा ग्रहो को बलवान किया जा सकता है वैसे तो रत्न कई प्रकार के होते है पर राशि रत्न में कुछ ही रत्न आते है जैसे की पन्ना रत्न , पुखराज रत्न , वाइट टोपाज, मूंगा , माणिक्य , मोती , मून स्टोन , नीलम रत्न इनके अलावा जो बाकि के रत्न होते है वो ज्वेलरी में काम आने वाले रत्न होते है और उनका कोई विशेष असर हम पर नहीं होता है ,इसलिए रत्न वो ही धारण करे जो राशि रत्न में आते है और कभी भी गोमेद रत्न और लहसुनिया रत्न धारण नहीं करना चाहिए क्यों की इनके करक तत्त्व नकारात्मक है और एक बात और है की रत्न बिना कुंडली दिखाए तो कभी धारण ना करे क्योकि ग्रहो की इस्थिति को देख कर ही यह बताया जा सकता है की रत्न लाभ देगा या नहीं ,अन्यथा रत्न से नुकसान भी हो सकता है।