राशि के अनुसार कभी भी कोई रत्न धारण नहीं किया जाता है क्योंकि राशि का पता हमें चंद्रमा के अनुसार चलता है और चंद्रमा की स्थिति कुंडली में कभी कभी बुरे घरों में भी होती है इसलिए बिना कुंडली विश्लेषण के कोई भी रत्न धारण ना करें
जी हां अगर आपने गलत रत्न धारण कर लिया है तो उसके आपको नकारात्मक परिणाम ही मिलेंगे क्योंकि वह रत्न कुंडली में उस घर को एक्टिवेट कर देगा जो नेगेटिव रिजल्ट देने वाला है
जी हां रुद्राक्ष को कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है रुद्राक्ष धारण करने के कोई साइड इफेक्ट नहीं मिलते हैं लेकिन रुद्राक्ष अगर आप धारण कर रहे हैं तो आप शाकाहार का ही सेवन करें
जी नहीं दशाओं के अनुसार रत्न धारण नहीं किया जाता है कुंडली में जो ग्रह योग कारक होगा और कमजोर होगा उसे स्ट्रांग करने के लिए ही रत्न धारण किया जाता है
आप किसी भी मारक ग्रह का रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं अगर मारक ग्रह का भी रुद्राक्ष धारण करेंगे तो वह ग्रह आपको सकारात्मक परिणाम देगा क्योंकि रुद्राक्ष उसकी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देता है
किसी भी रत्न की और किसी भी रुद्राक्ष की लाइफ 5 साल ही होती है 5 साल के बाद वह रत्न या रुद्राक्ष में रिजल्ट देना कम कर देता है
आप अगर कोई भी रत्न धारण कर रहे हैं तो उस रत्न की जो आपको उंगली बताई गई है उसमें ही वह रत्न धारण करना है अगर आप अन्य किसी उंगली में वह रत्ना धारण करते हैं तो उसका आपको सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेगा
अगर आप रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो आपको नॉनवेज का सेवन नहीं करना है इसके अलावा आप कभी भी अंतिम संस्कार में जाएं तो वहां पर रुद्राक्ष और रत्न पहन कर ना जाएं नहीं तो उनकी ऊर्जा समाप्त हो जाएगी
रत्न और रुद्राक्ष की पावर को बनाए रखने के लिए उन रत्नों और रुद्राक्ष से रिलेटेड ग्रहों के बीज मंत्र का जाप करें और कोई भी नकारात्मक कार्य ना करें ना ही मांस का सेवन करें इससे रत्न और रुद्राक्ष की पावर कम होती है
अगर आप वेबसाइट के द्वारा रत्न और रुद्राक्ष आर्डर कर रहे हैं तो वह कंपनी के द्वारा एक-दो दिन में ही डिस्पैच कर दिए जाते हैं और आप तक पहुंचने में उन्हें 7 से 10 दिन का समय लगता है
जी हां अगर आप भारत से बाहर किसी भी देश में रत्नों या रुद्राक्ष मंगाना चाहते हैं तो वह वहां पर पहुंच जाएंगे
वैसे तो कंपनी के द्वारा बहुत ही अच्छी पैकिंग में रत्न और रुद्राक्ष डिस्पैच किए जाते हैं जिससे रास्ते में कहीं भी कोई डैमेज होने की संभावना नहीं रहती है लेकिन फिर भी ऐसी परिस्थिति अगर उत्पन्न हो जाती है तो सारी गारंटी कंपनी की है
जी हां अगर आप रत्न और रुद्राक्ष खरीदने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी उपलब्ध है वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर आप अपनी डिटेल व्हाट्सएप कीजिए
रत्न और रुद्राक्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए और उनकी क्वालिटी को देखने के लिए आप मेरा एक और चैनल है youtube पर Kudwal Gems Factory के नाम से उस पर जाकर वीडियो देख सकते हैं
जी हां आप चाहे तो रत्न और रुद्राक्ष क्वांटिटी में भी खरीद सकते हैं लेकिन जो प्राइस वेबसाइट पर दी गई है वह होलसेल प्राइस ही है
जो भी रत्न और रुद्राक्ष आपको दिए जाते हैं वह सबसे पहले लेबोरेटरी में चेक होते हैं और सूक्ष्मदर्शी से परीक्षण करने के बाद और ग्रेविटी मीटर से चेक करने के बाद और रिफ्लेक्टोमीटर से चेक करने के बाद ही आपको जेम्स स्टोन या फिर रुद्राक्ष दिए जाते हैं जो लैब रिपोर्ट के अनुसार गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ होते हैं
जी हां आप रत्नों का आर्डर अंगूठी के साथ में भी कर सकते हैं उसके लिए आपको सुनार की दुकान पर जाकर वहां पर एक रिंग साइज होता है उससे नाप लेकर देना होगा और जो ना आपने वहां से लिया है उसे व्हाट्सएप पर मैसेज के द्वारा बताना होगा व्हाट्सएप नंबर वेबसाइट पर दिए गए हैं