1. रुद्राक्ष शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को ही धारण करे।
2. रुद्राक्ष शुक्ल पक्ष के सोमवार के शुभ चौघड़िया में धारण करे।
3. रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे कच्चे दूध और गंगाजल में से डुबो कर निकाल ले और किसी अच्छे कपडे से उसे साफ कर ले।
4. फिर उलटे हाथ में रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला को रख कर दुसरे हाथ से किसी माला से 108 बार ” ॐ नमः शिवाय ” मंत्र का जाप करे।
5. और फिर रुद्राक्ष को धारण कर लीजिए।