किसी सॉफ्टवेयर में अगर कुंडली मिलान के समय नाड़ी दोष दिखा रहा है तो बिलकुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है लगभग 95 % कुंडली में यह दोष भंग हो जाता है जब आगे के नियम लगाए जाते है।
वर-वधू दोनों का जन्म एक ही नक्षत्र के अलग-अलग चरणों में हुआ हो तो वर-वधू की नाड़ी एक होने के पश्चात भी नाड़ी दोष नहीं बनता।
वर-वधू दोनों की जन्म राशि एक ही हो किन्तु नक्षत्र अलग-अलग हों तो वर-वधू की नाड़ी एक होने के पश्चात भी नाड़ी दोष नहीं बनता।